आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का उत्सव
रानीखेत -देशभक्ति की उमंग, तिरंगे की शान और जोश से सराबोर माहौल… आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुनील कुमार यादव, कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भाषण एवं हाउस गतिविधियों में छात्रों एवं एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रस्तुतियों में देशभक्ति की सच्ची भावना झलकती रही, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर यादव ने अपने प्रेरक संबोधन में वीर शहीदों के बलिदान, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ देशहित को जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को श्रीमती परमीना यादव ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने भी स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए और छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कर्नल थापा बीoबीo ,प्रोफेसर अनिल जोशी एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।




