राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया आजादी का जश्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विमला बिष्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सदन अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में भूमिका आर्या – आस्था सदन, रंजना – श्रद्धा सदन व ऐली – निष्ठा सदन एवं सीनियर वर्ग में काजल आर्या – आस्था सदन, मानसी रावत – शिक्षा सदन और अंजली आर्य- श्रद्धा सदन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रंजना आर्या – श्रद्धा सदन, रिया आर्या – शिक्षा सदन व किरण मेहरा- शिक्षा सदन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता में गायत्री अधिकारी ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय और गरिमा कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण भाव नृत्य, लोक नृत्य, नाटक एवं नृत्य नाटिका द्वारा अत्यंत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
शिक्षिका श्रीमती पूजा पांडे द्वारा अपने विचारों के माध्यम से हिंदुस्तान के विभिन्नता में एकता के सूत्र में बंधे रहने की महत्ता बताई गई। कार्यक्रम का संचालन कुमारी काव्या मेहरा कक्षा 12, छात्रा प्रमुख द्वारा किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्राओं शगुन व सोमिया नेगी को उनके द्वारा विद्यालय को दिए गए विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। अंत में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान- खनिया श्रीमती मंजुला बिष्ट द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके द्वारा सूक्ष्म समय में अत्यंत प्रेरक व मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना की गई व स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएं दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के उन शहीदों व उनकी वीरता की गाथा सदा स्मरण रखने व उनसे प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया जिनके बलिदानों से आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं। कार्यक्रम में श्रीमती प्रेमा देवी एसएमसी अध्यक्ष माध्यमिक, उपाध्यक्ष श्रीमती तुलसी देवी एसएमसी उपाध्यक्ष माध्यमिक, ललित मोहन पी टी ए अध्यक्ष, श्रीमती गुलशन बेगम एसएमसी अध्यक्ष प्राथमिक, मोहम्मद सलमान एसएमसी उपाध्यक्ष प्राथमिक, चंद्रशेखर पांडे एवं समस्त शिक्षिकाएं, कार्यालय स्टाफ एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का उत्सव
Ad Ad