बद्रीनाथ व मंगलौर उपचुनाव में जीत का जश्न रानीखेत में भी मनाया गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर किया मिष्ठान वितरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -बद्रीनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुलोटा एवं मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन के उप-चुनावों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाँधी चौक, रानीखेत में आतिशबाज़ी व मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद-मल्लिकार्जुन खड़गे ज़िंदाबाद-राहुल गांधी ज़िंदाबाद-करन माहरा ज़िंदाबाद के नारे लगाए।

कहा कि जहाँ एक तरफ बद्रीनाथ की जनता ने “एक गद्दार को सबक सिखाया” वहीं दूसरी ओर मंगलौर में “भाजपा की गुंडागर्दी व तानाशाही” के विरुद्ध जनता ने करारा जवाब दिया। भाजपा ने पूरे सरकारी तंत्र का गलत फायदा उठाकर चुमाव जीतने की भरसक कोशिश की, परंतु जनता ने सही समय पर “वोट की चोट” देकर भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को पटकनी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ व मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा, व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, पंकज गुरुरानी, प्रमोद कुमार, अगस्त लाल साह, वसीम कुरैशी, हबीब अहमद, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि चंदन सिंह बिष्ट, यूथ अध्यक्ष अंकिता पंत, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी, हेमंत सिंह बिष्ट, दीप उपाध्याय, त्रिलोक आर्या, सुरेंद्र पवार, जीतू जायल, विपिन कड़ाकोटी, हिमांशु नैनवाल, संदीप बंसल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खिरखेत में संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री उन्नयन योजना के तहत प्रतियोगिता संपन्न, चयनित खिलाड़ी अब खंड स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग