पीजी काॅलेज में सेवानिवृत्त किरौला की समारोहपूर्वक विदाई
रानीखेत-राजकीय स्नात्तकोत्तर महविद्यालय में प्रयोगशाला सहायक जगत सिंह किरौला एवं अनुसेवक चतुर सिंह बिष्ट की सेवानिवृत्ति पर एक सादे समारोह में उनकी सेवाओं को याद करते हुए उन्हें सम्मानपूर्ण विदाई दी गई और उज्ज्वल जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि श्री किरौला ने उच्च शिक्षा में37 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी,उन्होंने,रसायन विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक,छात्रावास अधीक्षक,व पुस्तकालयाध्यक्ष जैसे दायित्वों का बखूबी निवर्हन किया।दोनों सेवानिवृत्तियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित प्राध्यापकों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सेवाकाल के दौरान उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।इस अवसर पर पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो.नीरजा जोशी,कुल सचिव उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एच एस नयाल,प्रो.अनिल जोशी इतिहास विभाग एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोडा़,डाॅ.शशि पुरोहित,प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी,डा.वाई सी सिंह प्राचार्य महाविद्यालय तलवाडी़,डाॅ.बी के सिंह प्राचार्य नंदासैंण,द्वारा दूरभाष से श्री किरौला को शुभकामनाएं दी गई।रानीखेत महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ हेमा प्रसाद ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर डाॅ संजय सिंह,डाॅ आर के सिंह,डाॅ अंजला दुर्गापाल,डाॅ.माया शुक्ला,डाॅ.प्रभात द्विवेदी, डॅा.विजय बिष्ट डाॅ जी एस नेगी,डाॅ.दिनेश चन्द्रा मौजूद रहे।