इंटर नेशनल टेनिस फेडेरेशन (ITF) प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में 50वर्ष आयु वर्ग में रानीखेत के सुमित गोयल युगल स्पर्धा में रहे चैंपियन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -उत्तराखण्ड टेनिस एसोसिएशन द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड में इंटर नेशनल टेनिस फेडेरेशन (ITF) प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में रानीखेत के सुमित गोयल अपने युगल साथी विजेंद्र चौहान के साथ 50 वर्ष आयु वर्ग की युगल स्पर्धा के चैम्पियन रहे।

प्रतियोगिता में जर्मनी के डी- होस्ट डोरियल, नागालैंड के हुरि केने रो तू , रायबरेली के सुनील कुमार, लखनऊ की ज़ेबा खान, देहरादून के लोकेश चुग एवं कुशल शर्मा, चंडीगढ़ के सलख सिंह पुरिया, हैदराबाद के अय्या स्वामी पिला मुरुहू, मुरादाबाद के यशपाल अरोड़ा, देहरादून के प्रदीप वालिया अपनी-अपनी आयु वर्ग में विजेता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शराब की दुकानें निरस्त करने की मांग पर क्रमिक धरना सातवें दिन जारी, जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी

प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट खेल सचिव डी जी पी अमित सिन्हा (आई०पी०एस०) के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस०पी० सिंह एवं श्रीमती वालिया रहे, उन्होंने विजेताओं को पुरुस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद ने देयकों का भुगतान न करने पर छावनी दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर नवीनीकरण निरस्त करने के नोटिस चस्पा किए

प्रतियोगिता में 50 वर्ष आयु वर्ग में सुमित के चैंपियन बनने पर रानीखेत के प्रभात माहरा, ज़िला टेनिस संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, गोविंद सिंह बिष्ट, अरविंद साह, गौरव पांडेय, डॉ० महिराज माहरा, अशोक हॉल गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत राय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर ताड़ीखेत में बहुद्देशीय शिविर आयोजित, विधायक एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ

इधर ,सुमित गोयल ने बताया कि उत्तराखंड में टेनिस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताए एवं विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क टेनिस के कोचिंग कैम्प लगाए जाएंगे। इसी श्रृंखला में माह अप्रैल में रानीखेत में एक कुमाऊं स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।