कांवड़ियों को बेचने जा रहे थे चरस, पुलिस ने दबोचा,कब्जे से 1 किलो 491 ग्राम चरस बरामद, भतरौजखान के सिरमोली और भवाली के सुयाल बाड़ी के हैं आरोपी

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे नशा के खिलाफ अभियान में आईटीआई थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 491 ग्राम चरस बरामद की है।

इस घटनाक्रम का खुलासा मंगलवार को मुरादाबाद रोड डिजायन सेंटर में स्थित एसपी कार्यालय में एसएसपी मिश्रा ने किया। बताया एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक सिंह निर्देशन में आईटीआई थाना के प्रभारी कुंदन रौतेला ने 14 जुलाई को पुलिस टीम के साथ हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे पर एक बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली। बाइक सवार दिग्विजय सुयाल निवासी ग्राम सुयाल बाड़ी थाना भवाली जिला नैनीताल के कब्जे से बैग में 710 ग्राम चरस बरामद की। जबकि निकेश चंद्र निवासी ग्राम सिरमौली पोस्ट चौनलिया थाना भतरौंजखान जिला अल्मोड़ा के कब्जे से बैग में 782 ग्राम कुल 1 किलो 491 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी ने बताया दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
आईटीआई थाना प्रभारी रौतेला ने बताया कि पूछताछ में निकेश चंद्र ने बताया कि यह चरस उसने संजय सिंह बिष्ट निवासी कालाखेत, थाना भतरौंजखान से 75 हजार रुपये में खरीदी थी। दिग्विजय सुयाल ने बताया कि वह चरस को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान बेचने जा रहे थे।