गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता चेष्टा, आराध्या और वंदिता रहे प्रथम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा को मनमोहक अभिव्यक्ति तथा आकर्षक हाव -भावके साथ प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने फोक, बॉलीवुड और फ्यूज़न ( त्योहारों पर आधारित) डांस प्रस्तुति के माध्यम से यह दर्शाया कि मंच पर सर्जनात्मकता और आत्मविश्वास का क्या महत्व है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आज किए कैंची धाम में बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन, आधा घंटे ध्यान लगाया

प्रतियोगिता में ग्रुप1 में चेष्ठा तिवारी ने (प्रथम) तथा प्राची बिष्ट ने द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 2 में आराध्या पुजारी ( प्रथम), इशिता चन्द्रा (द्वितीय) तथा सृष्टि बिष्ट ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया ।ग्रुप 3 में वंदिता बिष्ट (प्रथम), धैर्य जोशी (द्वितीय) तथा मयंक चन्द्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय कला केंद्र द्वारा कुमाऊनी बोली-भाषा में मंचित गीत नाट्य 'वन गमन- सीता हरण' का प्रभावशाली मंचन

प्रधानाचार्या तथा निर्णायक मण्डल ने बच्चों की प्रस्तुति शैली, अभिव्यक्ति, मंच-कौशल, ताल-लय की समझ तथा समन्वय का मूल्यांकन करते हुए विजेताओं की प्रशंसा की।प्रतियोगिता का संचालन काव्या डोगरा तथा वर्तिका तिवारी ने किया।
निर्णायक के रूप में श्रीमती रितु कुवार्बी, सुश्री मनीषा रावत तथा सुश्री मानसी मेहता रहे।विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने कहा कि —“ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और कलात्मक अभिव्यक्ति की शक्ति को विकसित करती हैं। मंच पर प्रदर्शन कला विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारती है।”
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में पदोन्नत कार्मिकों को रैंक लगाकर किया गया सम्मानित
Ad Ad Ad Ad