मुख्यमंत्री धामी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपणअभियान में लिया भाग
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का दौरा किया। इस दौरे में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मिशन के तहत विशेष वृक्षारोपण अभियान भी शामिल था।
इस दौरे के दौरान ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल और अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मिशन, जिसका उद्देश्य माताओं के नाम पर वृक्ष लगाकर उन्हें सम्मानित करना है, को उपस्थित लोगों से सराहना मिली।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसी पहल न केवल हरियाली भरे भविष्य में योगदान देती है, बल्कि माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना भी पैदा करती है।
मुख्यमंत्री के दौरे और वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।