ताडी़खेत ब्लॉक के राइंका देवलीखेत के मानस और निकिता तथा राप्रावि गाड़ी के ऋषभ और राजूहा गाड़ी की लक्ष्मी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत के मानस और निकिता तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़ी के ऋषभ मेहरा व राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी से लक्ष्मी मेहरा का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना लिए हुआ है।

राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत के छात्र मानस रावत का 8 से 9 आयु वर्ग में और छात्रा कुमारी निकिता असवाल का लगातार तीसरे वर्ष 10 से 11 आयु वर्ग में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है। वहीं विकासखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़ी से पांचवीं कक्षा के ऋषभ मेहरा तथा राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी से छठी कक्षा की लक्ष्मी मेहरा का चयन भी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ है।चयनित प्रतिभाओं को अब प्रत्येक माह ₹1500 की छात्रवृत्ति एवं खेल किट उत्तराखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह छात्रवृत्ति एक वर्ष तक प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना के सम्मान में रानीखेत कांग्रेस ने आयोजित किया हमारी सेना,हमारा गौरव' कार्यक्रम,आतंकवादी ट्रेंनिग सेंटरों पर सटीक गोलाबारी की सराहना की

प्रतिभाओं के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह , विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी, ब्लॉक खेल समन्वय डॉक्टर शिवराज बिष्ट , व्यायाम अध्यापक राजीव खाती, मनमोहन सिंह देव राहुल त्यागी, कुंवर, संतोष भट्ट ,बहादुर बिष्ट रमेश चंद्र भट्ट ,नानकी कुमारी , डॉ विनीता खाती, शोभा बोरा, कमलेश गिरी, गीता पाण्डे,ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।