मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न,ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता ताडी़खेत के श्रद्धानंद खेल मैदान में 25 व 26 जुलाई को होंगी
रानीखेत :मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का समापन आज संपन्न हुआ।
न्याय पंचायत सगनेटी/ राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव में ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव में मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव अनिल कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से किया। बालक बालिका वर्ग में 6 वर्गों में बैटरी टेस्ट संपन्न हुए। जिसमें 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल पुट, 6 * 10 मीटर शटल रन, फॉरवर्ड बैंड् एंड रिच, 600 मीटर दौड़ संपन्न हुई।
इस अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया ब्लॉक ताड़ीखेत के अंतर्गत 11 न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आज समाप्त हुई।प्रत्येक वर्ग में 2 बालक और 2 बालिकाओं का चयन किया गया । एक न्याय पंचायत से 24 प्रतिभागी ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत के श्रद्धानंद खेल मैदान में 25 और 26 जुलाई को संपन्न होंगी। उक्त प्रतियोगिता हेतु संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के आब्जर्वर के रूप में रूप में प्रधानाचार्य राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत श्री रोशनलाल टम्टा, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताडीखेत श्रीमती रोजी नैयर, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बंगोड़ा श्री महेंद्र सिंह नयाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव श्री अनिल कुमार सिंह होंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 264 बालक बालिका प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता से विजयी प्रत्येक विकासखंड से 6 प्रति आयु वर्ग में जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता से 8 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एप्टिट्यूड टेस्ट के माध्यम से चयन कर उन्हें भविष्य में श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिमाह रुपए1500 छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।
राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने में श्री रमेश पपनै, श्री जीवन नेगी, श्री अनिल कुमार, श्री कमलेश, श्री निर्देश यादव,श्रीमती सुनीता भट्ट, श्रीमती सुधा राणा, श्रीमती भावना तिवारी, श्रीमती आरती,श्रीमती अनीता ,श्रीमती जया पांडे श्रीमती निधि तिवारी श्रीमती रश्मि आर्या, श्रीमती मीना ने सराहनीय योगदान दिया।