राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कालेज रानीखेत में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, मनोरंजक प्रतियोगिताओं ने छात्राओं को किया आनंदित
रानीखेत -राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कालेज रानीखेत में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती विमला बिष्ट एवं समस्त शिक्षिका वर्ग ने पण्डित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र का अनावरण, दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण
कर कार्य क्रम का शुभारम्भ किया।
छात्राओं द्वारा कविताएं एवं चाचा नेहरू के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षिका डा0 पूनम पडलिया ने भी छात्राओं को चाचा नेहरू के विषय में विभिन्न प्रसंगों द्वारा अभिप्रेरित किया। तत्पश्चात विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
सीनियर वर्ग में तीन टांग दौड़ में वैशाली, हर्षिता ने प्रथम, काजल, लवली ने द्वितीय एवं हर्षिता रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुर्गा झपट में हेमा ने प्रथम, काव्या ने द्वितीय एवं हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।धागा दौड़ में रिया आर्या ने प्रथम,ऊषा ने द्वितीय और काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
म्यूजिकल चेयर में काव्या ने प्रथम, ऊषा ने
द्वितीय एवं अंजलि आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में बोरा दौड़ में गुंजन ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय एवं महिमा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेढक दौड़ में मानवी ने प्रथम, महिमा रावत ने द्वितीय और काव्या रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नीबू चम्मच दौड़ में महिमा रावत ने प्रथम, भूमिका ने
द्वितीय एवं मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुर्गा झपट दौड़ में खुशी मेहरा ने प्रथम,मानवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें आस्था सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।कार्यक्रम के अन्त में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या ने
सभी बच्चों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए चाचा नेहरू के जीवन मूल्यों का अपने जीवन में अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया। कार्य क्रम में सभी शिक्षिकाएं श्रीमती करिश्मा बर्ग ,डा0 पूनम पडलिया, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती भावना बिनवाल, श्रीमती सुनीता बोरा, श्रीमती गीता राणा, श्रीमती शीला, श्रीमती शिप्रा भट्ट, श्रीमती राधा जोशी, श्रीमती पूजा पाण्डेय,
श्रीमती नीता आर्या एवं कार्यालय स्टाफ श्रीमती पुष्पा देवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन
श्रीमती पूजा पाण्डेय ने किया।

















राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कालेज रानीखेत में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, मनोरंजक प्रतियोगिताओं ने छात्राओं को किया आनंदित
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न