खेल दिवस‌ पर एनसीसी मैदान में आयोजित हाकी प्रतियोगिता में सिटी मांटेसरी स्कूल विजेता, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यान चंद को याद करते हुए रानीखेत एन०सी०सी० मैदान में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर‌ जूनियर , सीनियर एवं 50 वर्ष से अधिक की आयु के खिलाड़ियों के मध्य यानि तीन चरणों में प्रतियोगिता संपन्न हुई। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सिटी मांटेसरी स्कूल ने लिटिल मास्टर चिलियानौला को 4-0 से पराजित कर विजय हासिल की। प्रतियोगिता में निर्णायक दीपक शर्मा, ललित असवाल, कमल मेहरा, कार्तिक असवाल आदि रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हेम चंद्र पंत (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली-रानीखेत) एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र जोशी (सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उत्तराखंड पेय जल निगम) रहे।कार्यक्रम में रेलवे की हॉकी खिलाड़ी रानीखेत निवासी सुरुचि नैनवाल को सम्मानित किया गया।
वहीं इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के द्वारा विभिन्न खेलों में सराहनीय योगदान देने के लिए श्री जुबैद अहमद, श्री धीरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री धीरज वर्मा, श्री संजय सिंह मेहरा एवं श्री दीपक सिंह मेहरा को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, श्री हेम चन्द्र पन्त ने सभी खिलाड़ियों को‌ पुरस्कृत किया। संचालन एडवोकेट हरीश मनराल ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक हेमंत बिष्ट रहे।
कार्यक्रम में अगस्त लाल साह, कैलाश पांडे,खजान जोशी, सुकृत साह, मनोज मेहरा, संजय चौधरी, गिरीश भगत, पंकज जोशी, मुकेश साह, गोविंद सिंह बिष्ट, विनोद कांडपाल, जगदीश अग्रवाल, कमल गोस्वामी, जुबैद अहमद, खजान पांडेय, संजय साह, धीरज बिष्ट, धीरज वर्मा, नईम खान, मनोज बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)