रानीखेत में छावनी परिषद के आह्वान पर स्वच्छता के लिए श्रमदान के लिए सड़कों पर उतरे नागरिक व विभिन्न संगठन
रानीखेत– स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मनाने को लेकर यहां छावनी परिषद के आह्वान पर आज सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे सात वार्डों के सात चिह्नित स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान हेतु विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे।
छावनी परिषद ने विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व नागरिकों को लेकर आज नगर में सामूहिक साफ सफाई अभियान चलाया इसके तहत छावनी परिषद द्वारा सात वार्डों में सात चिह्नित स्थानों यथा- केमू स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, आबकारी क्षेत्र, राजपुरा क्षेत्र, चौबटिया,कुमपुर बाजार, मालरोड क्षेत्र में कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य किया गया।इस दौरान लोगों से जागरुक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने क्षेत्र व नगर को स्वच्छ व सफल बनाने की अपील भी की गई। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने स्वच्छता अभियान में एकजुट सहयोग के लिए सभी का आभार जताया साथ ही कहा कि यह अभियान केवल एक दिनी बनकर नहीं रहना चाहिए।
स्वच्छता अभियान में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला के अलावा एसएसबी सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक अमित कुमार, छावनी नामित सदस्य मोहन नेगी, लोक चेतना मंच के निदेशक जोगेंद्र बिष्ट, डा एस एन श्रीवास्तव, छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, चन्दन कुमार,राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हेम पंत, वृद्धजन कल्याण परिषद के एचजेबी सिंह, पर्वतारोहण क्लब के सुमित गोयल, अनुज साह, अरविंद साह, हिमालयन टेल्स की ईरम कुरैशी , स्वेता डोगरा, आर्मी स्कूल के बृजेश जोशी , टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शंकर ठाकुर,हिमांशु उपाध्याय, कैलाश पांडे, गिरीश भगत, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल, मनीष चौधरी, नेहा मेहरा, दीपक पंत, संदीप गोयल, भुवन पांडे,विनीत चौरसिया, मंजू मठपाल,प्रभात माहरा, किरन साह,अनिल वर्मा, दीप भगत, रामेश्वर गोयल, उमेश पंत, उमेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
ध्यात्व्य है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के दो अक्टूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन 2023की प्रस्तावना के रुप में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से दो अक्टूबर को आयोजित किया जाता है ।जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है।इस बार अभियान के साथ जन जुड़ाव हेतु एक अक्टूबर को एक घंटा,एक दिन सफाई अभियान को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया।