सीएम धामी ने किया रानीबाग स्थित टू लेन पुल का फीता काटकर शुभारंभ, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को रानी बाग स्थित टू लेन पुल का फीता काटकर शुभारंभ किया. शुभारंभ होने के बाद फुल को सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया गया है. पुल के निर्माण के बाद क्षेत्रीय लोगों और पर्यटको को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रानीबाग स्थित सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कुमाऊं को जोड़ने वाले नव निर्मित पुल का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लोकार्पण किया। इस दौरान कुमाऊनी परिधान में सजी महिलाओं ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक भीमताल राम सिंह कैडा, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्य, सुरेश भट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का रानीखेत आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुरजोशी‌ से खैरमकदम,

लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण किया है। यह कुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है। 294 टन वजनी टू-लेन पुल को हिलवेज कंपनी ने ऋषिकेश स्थित अपनी इंजीनियरिंग वर्कशॉप में तैयार किया था। रानीबाग में पुराने पुल का निर्माण 1965 में हुआ था, 57 साल बाद दूसरा पुल बना है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा