सीएम ने दी शहीद मनदीप को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा परिवार को देंगे हरसंभव मदद

गत शुक्रवार के दिन जम्मू के गुलमर्ग की सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीरभूमि उत्तराखंड के वीर शहीद मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके गांव सतपुली पहुंचा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद जवान मनदीप सिंह नेगी के गांव सकनोली, सतपुली जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना देते कहा कि मनदीप का परिवार मेरे परिवार के समान है,उनकी हर संभव सहायता की जाएगी ।मुख्यमंत्री ने मनदीप के गांव की रोड का डामरीकरण कर इसे शहीद मनदीप के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद मनदीप नेगी मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देकर युवाओं के लिए देश सेवा की प्रेरणा शिखा जगा गए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट में बोलेरो वाहन खाई में गिरा,एक निजी स्कूल के चार कर्मी घायल,एक की हालत गंभीर


