सीएम ने नड्डा से की त्यागपत्र की पेशकश,अब राज्यपाल से मिलेंगे,आज रात्रि 9:30पर करेंगे पत्रकार वार्ता

ख़बर शेयर करें -

बडी़ ख़बर- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिख कर इस्तीफ़ा भेज दिया है, जिसमें लिखा है “जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत अब उप चुनाव संभव नहीं है इसलिए मै मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देता हूँ”।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया है संवैधानिक संकट का हवाला देकर की इस्तीफे पेशकश की हैं।अब कल शनिवार को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें नया नेता चुना जा सकता है बैठक मे नरेद्र सिंह तोमर बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।कल ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलकर सी एम इस्तीफा सौंप सकते हैं।खबर है कि वे देहरादून पहुंच चुके हैं और आज रात्रि9:30पर मीडिया सेंटर सचिवालय में वे अबतक के घटनाक्रम व वस्तु स्थिति को पत्रकारों के समक्ष रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति