कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन

रानीखेत -26 जून 2025 करगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, वीएसएम द्वारा इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन किया गया।यह भारतीय पैदल सेना की अदम्य भावना को समर्पित एक गौरवशाली स्मारक है।
एक विंटेज आरसीएल माउंटेड जीप के इर्द-गिर्द निर्मित यह चौक साहस, बलिदान और अटूट देशभक्ति का प्रतीक है। यह उन वीरों की अमर स्मृति को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। रानीखेत के हृदय में स्थापित यह इन्फैंट्री चौक आने वाली पीढ़ियों को भारतीय सेना के पैदल सैनिक की वीरता और पराक्रम की गौरवशाली परंपरा को निभाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।




