राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में आज अंतराष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिताएं
रानीखेत: राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में आज अंतराष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में पीएचसी ताड़ीखेत के डॉ देवेन्द्र उप्रेती, डॉ शिखा जोशी और फार्मासिस्ट आशा मनराल ने युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत और इससे बचने के उपायों की छात्राओं को जानकारी दी।
तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे के कारणों और दुष्प्रभावों से बच्चों और युवा पीढ़ी को जागरूक करने का संदेश दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में कु.प्रियांशी ने प्रथम,कुछ.कशिश ने द्वितीय और तानिया उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कु. तानिया उपाध्याय ने प्रथम, कु.कविता बिष्ट ने द्वितीय और कु.उर्वशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कु.बिशौला देवी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।