केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में G 20 जनभागीदारी कार्यक्रम में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन संपन्न
रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला का विषय G 20 जनभागीदारी , नई शिक्षा नीति 2020 में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता रहा।
कार्यशाला में स्थानीय गोल्डन फिश आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, गोविंद सिंह माहरा मेमोरियल स्कूल रानीखेत के विद्यार्थी और शिक्षक भौतिक रूप से उपस्थित रहे, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत और केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के विद्यार्थी और शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यशाला को विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरन पांडे एवं श्रीमती अर्चना बिष्ट ने किया। प्राचार्य श्री प्रवीण शर्मा ने कार्यशाला के सकुशल कार्यान्वयन हेतु विद्यालय परिवार एवं आगंतुकों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।