जॉर्ज एवरेस्ट घोटाले के विरोध में रानीखेत में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

रानीखेत- उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर किए गए हजारों करोड़ रुपये के कथित घोटाले के विरोध में आज रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.
कार्यक्रम के तहत गांधी चौक, रानीखेत में धामी सरकार, बाबा रामदेव और बालकृष्ण का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और इस महाघोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
यह विरोध कार्यक्रम उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें रानीखेत कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।कार्यक्रम नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, महिला ज़िलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, नगर अध्यक्ष चिलियानौला कमलेश बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, सभासद सुंदर कुवार्बी, विश्व विजय सिंह माहरा, विनीत चौरसिया, विजय तिवारी, नवीन बोरा, हर्षित किरौला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


