ताड़ीखेत विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में नई शराब की दुकानें खोलने के विरोध में कांग्रेस ने सीएम धामी व विधायक डॉ नैनवाल का पुतला जलाया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -जिला,ब्लाक,नगर व महिला कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गाँधी चौक में ताड़ीखेत विकासखण्ड के सौनी देवलीखेत व जालीखान क्षेत्र में खोली जा रही शराब की दुकानों के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का पुतला दहन किया।

इस मौके पर नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव2022 के बाद जबसे डॉ प्रमोद नैनवाल विधायक बने है तबसे क्षेत्र मे आए दिन अराजकता, शराब तस्करी, जमीनों पर जबरन कब्जे, मारपीट आदि घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जालीखान में शराब की दुकान खोलने का विरोध, यहां सत्गुरु धाम के पुनर्निर्माण की सीएम ने की थी घोषणा

महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार व विधायक शराब की दुकाने खुलवाने के बजाय स्कूलो में शिक्षा के स्तर को बढा़ने, युवाओ के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने और‌ विधानसभा क्षेत्र में बड़े शैक्षणिक संस्थानों को खुलवाते तो उनका स्वागत होता।वही ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव ने चेतावनी देते कहा कि अगर जालीखान व सौनी देवलीखेत में खुल रही शराब की दुकानें निरस्त नही हुई तो आगे से धरना ,अनशन व घेराव भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री तरूण बंसल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट द्वारा की गई ।कार्यक्रम मे पीसीसी सदस्य कैलाश पाण्डे, रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरूण रावत ,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिह देव ,विधानसभा कोआर्डिनेटर कुलदीप कुमार ,महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, नगर पालिका सभासद सुन्दर कुवार्बी, ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह बिष्ट, एस सी जिलाध्यक्ष ललित मोहन, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अम्बा पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य लाखन सिंह फर्त्याल, पूर्व प्रधान राजेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पंत, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि नन्द किशोर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोक आर्या, संजय कुमार , आंचल,हिमानी आर्या,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जालीखान में शराब की दुकान खोलने का विरोध, यहां सत्गुरु धाम के पुनर्निर्माण की सीएम ने की थी घोषणा