पंडित नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर रानीखेत में कांग्रेस कमेटी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रानीखेत कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व और वैज्ञानिक सोच आज भी प्रासंगिक है। पं नेहरू द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक मूल्यों, पंचवर्षीय योजनाओं और शिक्षा, विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र में उनके योगदान को प्रमुखता से रेखांकित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद

कार्यक्रम में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडे, ब्लॉक प्रशासक हीरा सिंह रावत, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरु पूर्णिमा पर श्री राममंदिर पहुंच मौनी महाराज का लिया आशीर्वाद
Ad Ad Ad