कांग्रेस ने महिला आरक्षण लागू करने और अवैध शराब की बिक्री के विरोध में संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
रानीखेत – कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार से महिलाओं के लिए पारित 33 फीसदी आरक्षण लागू किए जाने और क्षेत्र के देवलीखेत में वैध -अवैध शराब की बिक्री रोके जाने की मांग की है।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार के नेतृत्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को चुनाव में 33% आरक्षण का बिल पास किया था जिससे महिलाएं भी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके परन्तु दुर्भाग्य है कि इसका अनुपालन सरकार द्वारा नही करवाया जा रहा है। वहीं कहा गया कि सौनी-देवलीखेत में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है जिससे घर बर्बाद हो रहे हैं अतएव शराब की दुकान को अविलम्ब निरस्त किया जाए और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
ज्ञापन देने में पूर्व प्रमुख रचना रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, ग्राम प्रधान दुभणा नीलम आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि रहे।




रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित