रानीखेत में कांग्रेस जनों ने किया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भावपूर्ण स्मरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी की 77वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उन्हें देश में संचार क्रांति के वाहक के रुप में हमेशा याद किया जाता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

यहां राजीव गाँधी पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता स्व० राजीव गांधी जी ने देश को संचार क्रांति के माध्यम से दुनिया के अग्रणीय देशों की श्रेणी में खड़ा किया जिसकारण आज देश संचार के क्षेत्र में विश्व के अन्य देशों के साथ कदमताल कर रहा है। कांग्रेसजनों ने स्व.राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने किया। कार्यक्रम में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, पंकज गुरुरानी, एडवोकेट हरीश मनराल, हेमंत बिष्ट, चंदन बिष्ट, संदीप बंसल, कुलदीप कुमार, विजय तिवारी, सोनू सिद्दकी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति
रानीखेत में स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसजन