कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का आरोप, कारतूस तस्करी में पकड़े गए विधायक के भाई को बचाने का प्रयास कर रहा पुलिस व प्रशासन
रानीखेत – यहां पहुंचे पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक के भाई को बचाने का प्रयास कररहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा शुक्रवार को इंडो -नेपाल बार्डर पर कारतूसों की तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल को पुलिस व प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है। कार्रवाई करने के बजाए उन्हें लाइसैंस दिखाने के लिए कहा जा रहा है।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित