पंचायत चुनाव में कथित अनियमितता और राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा राजभवन के बाहर धरने पर बैठे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार के खिलाफ विरोध थमा नहीं है। कांग्रेस इस मुद्दे पर हमलावर रुख अपनाए हुए है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात का समय न मिलने पर राजभवन गेट पर धरने पर बैठ गए।


बता दें कांग्रेस बीते कई दिनों से राज्यपाल से पंचायत चुनावों में कथित अनियमितताओं और निर्वाचन आयोग की भूमिका को लेकर मिलने का समय मांग रही थी लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उन्हें समय नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ हरेला सप्ताह में एक पेड़ माँ के नाम वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम


कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि वह खुद कई बार राज्यपाल से मिलने का आग्रह कर चुके थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर अनसुना किया गया। उपेक्षा से नाराज़ होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ राजभवन के मुख्य गेट के सामने धरना शुरू कर दिया और विरोध दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मतदाता जागरूकता को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों ने चलाया अभियान


वहीं धरने की सूचना मिलते ही पुलिस में हलचल मच गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने करण माहरा सहित प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मतदाता जागरूकता को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों ने चलाया अभियान



पुलिस ने फिलहाल कांग्रेस नेताओं को गाड़ियों में बैठकर पुलिस लाइन भेज दिया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पंचायत चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है, और जब वे अपनी बात संविधान के अनुसार राज्यपाल के सामने रखना चाहते हैं, तब उन्हें दबाया जा रहा है।

Ad Ad Ad