कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के अध्यक्ष करन माहरा के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस कमेटी ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान व फल वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी हिस्सा लिया और मरीजों को फल वितरित कर उनका हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने अगले साल होने वाली नंदा राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा की, ये दिए निर्देश

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के पूर्व में आपदा से क्षतिग्रस्त दीवार व भवन का निरीक्षण किया व समाधान लिए जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से वार्ता की।रक्तदान शिविर के आयोजन में कुल 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान की संख्या 50 थी परंतु ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज की अधिक व्यवस्था न होने के कारण केवल 13 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध

कार्यक्रम में उनके साथ पी ०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, अगस्त लाल साह, वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर गर्ग, विश्व विजय सिंह माहरा, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, रक्त ग्रुप रानीखेत के संस्थापक विनीत चौरसिया, अंकिता पंत, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, चंदन बिष्ट, हेमा माहरा, स्वाति बंसल, पंकज थापा,मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में चकबंदी कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड चकबंदी मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Ad Ad Ad