मृतक आश्रितों के दस पदों पर शीघ्र नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रानीखेत – नगर कांग्रेस ने छावनी परिषद रानीखेत से रक्षा मंत्रालय के निर्देश के दृष्टिगत मृतक आश्रितों को शीघ्र स्वीकृत दस पदों पर नियुक्ति देने की मांग की है।

सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में मृतक आश्रितों के 10 पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया कि छावनी परिषद, रानीखेत में कार्यरत दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों के लिए मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 10 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निर्देश दिए गए थे जिसमें केवल 2 पदों पर ही नियुक्ति हो पाई है।
कहा कि मृतक कर्मचारियों के कई आश्रित विगत वर्षों से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और समय के साथ उनकी आयु भी बढ़ती जा रही है। यदि समय रहते नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो कई योग्य अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा पार कर जाएंगे, जिससे उन्हें इस अधिकार से वंचित होना पड़ सकता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य अधिशासी अधिकारी से अनुरोध किया कि इन 10 पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, जिससे मृतक कर्मचारियों के परिवारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा मिल सके, तथा मंत्रालय के निर्देशों का समुचित अनुपालन सुनिश्चित हो।ज्ञापन में इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, निवर्तमान व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, दीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, नीरज वाल्मीकि, मोनू विल्किंसन, कशिश राजौरिया, व्याकुल आदि उपस्थित रहे।

