कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टूटे हुए रानीखेत–रामनगर संपर्क मार्ग पर वैकल्पिक मार्ग अथवा वैली ब्रिज बनाने की मांग की

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को रानीखेत–रामनगर संपर्क मार्ग टूटने से हो रही परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग अथवा वैली ब्रिज निर्माण किए जाने की मांग की है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात को दिए ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों भारी वर्षा के कारण ताड़ीखेत ब्लॉक के समीप रानीखेत–रामनगर का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट गया है। लेकिन आज तक न तो इस मार्ग के मरम्मत कार्य हुआ है और न ही किसी वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया सका है, जिससे क्षेत्र की जनता, विद्यार्थी, व्यापारी एवं मरीजों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएवी स्कूल हल्द्वानी में "संस्कारों के स्तंभ" – दादा-दादी, नाना-नानी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

लोक निर्माण विभाग द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, किंतु खेदजनक स्थिति यह है कि वन विभाग द्वारा अनावश्यक अवरोध उत्पन्न किए जा रहे हैं। यह स्थिति और भी विचित्र है क्योंकि लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग दोनों ही राज्य सरकार के अधीन आते हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से वैली ब्रिज निर्माण की मांग रही है। अन्य विभागों के अभियंताओं ने भी वैली ब्रिज को ही उपयुक्त व स्थायी विकल्प बताया है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग आनन-फानन में पैसों की बंदरबांट करने हेतु तात्कालिक व अस्थायी विकल्पों पर जोर दे रहा है, जो जनता के साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल व साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से रानीखेत–रामनगर मार्ग पर वैली ब्रिज का निर्माण सुनिश्चित कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान की जाए, साथ ही लोक निर्माण विभाग के कार्यों में हो रहे अवरोधों को दूर किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अविनाश गोयल नहीं रहे, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित कार्यकर्ताओं ने प्रकट किया दुःख

यदि शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालो में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, सीमा, जीतन जयाल, माया बिष्ट, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad