रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अरुण रावत विजयी, निर्दलीय कवींद्र को 296मतों से हराया,भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा
रानीखेत -रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अरुण रावत विजयी रहे। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कवींद्र सिंह कुवार्बी को हराया जबकि भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अरूण रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय कवींद्र सिंह कुवार्बी को 296मतो से पराजित किया। अरूण रावत को 695 मत और कवींद्र सिंह को 399मत मिले।तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी को 237मत प्राप्त हुए। निर्दलीय विनोद जोशी को 51मत मिले जबकि 2मत नोटा और 28 मत निरस्त घोषित किए गए।
यहां वार्ड सभासद चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा। वार्ड एक में पूजा आर्या विजयी रही उन्हें 87और हेमा आर्या को 50मत मिले।वार्ड दो में शीला अधिकारी जीती उन्हें 83औरकमला को65मत मिले।वार्ड तीन में वीना नेगी दूसरी बार जीती उन्हें 164और दीप चंद्राकर को54मत मिले।वार्ड चार में आशीष पांडे ने विजय टम्टा को हराया आशीष को 47और विजय को 41मत मिले।वार्ड पांच में नीमा मेहरा जीती उन्हें 127और शीलू जोशी को 105मत मिले।वार्ड छह में सुंदर सिंह कुंवार्बी जीते उन्हें 171और मंजू फुलारा को 109मत मिले। वार्ड सात में शंकर दत्त बुधोडी़ विजयी रहे उन्हें 86और उमा रावत और जी डी करगेती को क्रमशः 27-27वोट पर संतोष करना पड़ा।