ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर छावनी इंटर कॉलेज में हुई समन्वय बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज, में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर छावनी इंटर कॉलेज में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

आगामी विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता की रूपरेखा निर्धारण , सफल आयोजन और निष्पादन के संबंध में आज बुधवार को विकासखंड संयोजक प्रकाश चंद्र तेवाड़ी की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने तथा व्यवस्था हेतु उन्हें उनके कार्य और उत्तरदायित्व भी सौंपे गये।
जानकारी के अनुसार पूरे विकासखण्ड के कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के छात्र छात्राओं की ये संस्कृत प्रतियोगिताएं उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के, हरिद्वार के तत्वावधान में 14 और 15 नवंबर 2025 को विकासखंड स्तर पर, रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज, रानीखेत में आयोजित होनी है।प्रतियोगिता में दो वर्ग – कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग निर्धारित हैं ।
कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं 14 नवंबर तथा वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता 15 नवंबर 2025 को होंगी।कनिष्ठ वर्ग के लिए कक्षा 06 से 10 तक तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक के अध्यनरत सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय, संस्कृत व मान्यताप्राप्त निजी विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। बी.एड, पी- एच.डी, डिप्लोमा आदि (व्यावसायिक पाठ्यक्रमों) के छात्र छात्राएं इन स्पर्धाओं में सम्मिलित नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग दोनों में नाटक, समूहगान , समूह नृत्य, वाद- विवाद, आशुभाषण और
श्लोकोच्चारण छः प्रतियोगिताएं होंगी ।
विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली इन संस्कृत स्पर्धाओं में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं के लिए प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार राशि भी शामिल है।
इसी प्रकार जनपद एवं प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजेताओं के लिए अलग अलग नकद पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र शामिल हैं ।
ये प्रतियोगिताएं पूर्ण रूप से निःशुल्क है तथा विकासखण्ड के सभी राजकीय , अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से इसमें प्रतिभाग करने एवं प्रतिभागियों के विधिवत पूरित तथा संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित आवेदन- पत्र व सूचनाएं यथाशीघ्र विकासखण्ड संयोजक समिति को देने की अपील की गई है । विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्धारित आवेदनपत्र कार्यालय , खण्ड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत तथा संयोजक मण्डल द्वारा समूहों में उपलब्ध कराए गये हैं तथा आवश्यक होने पर इन्हें संयोजक समिति से भी आनलाईन प्राप्त किया जा सकता है।

 समन्वय बैठक में विकासखंड संयोजक श्री प्रकाश चंद तेवाड़ी , सह संयोजक श्री चंद्रशेखर बुधोड़ी, श्याम सुंदर आर्या,राहुल कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार उपाध्याय,विनय मोहन जोशी,दीपक चंद्र जोशी,विमला जोशी,दया अधिकारी,पूजा जोशी,ज्योति मौलेखी, रीतू जोशी, प्रमिला विद्यार्थी, विजया तिवारी,रमेश चंद्र पपनै,पुष्कर जोशी ,ममता उपाध्याय,उषा उपाध्याय, मीरा नेगी आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रहे।
सभा का संचालन सह- संयोजक  चंद्रशेखर बुधोड़ी तथा श्याम सुन्दर आर्या ने संयुक्त रूप से किया।
विकासखण्ड ताड़ीखेत के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता को जिम्मेदारी और मनोयोग पूर्वक निभाने का संकल्प लिया।