सौनी- देवलीखेत में शराब दुकान खोले जाने और शराब की अवैध तस्करी के विरोध में क्रमिक अनशन पांचवे दिन जारी,डीएम से की मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सौनी -देवलीखेत में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में सौनी डांठ के पास क्रमिक अनशन जारी है ; जिसके समर्थन में लगातार ग्रामीण जुट रहे हैं। वहीं आज इस मामले में कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

बिनसर धाम के निकट सौनी- देवलीखेत और जालीखान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध तथा अवैध शराब तस्करों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक पांडे से मिलने पहुंचे और ज्ञापन देकर पवित्र देव भूमि में राजस्व बढ़ाने के नाम पर शराब व्यवसाय को बढ़ावा देने को निंदनीय बताया।जिलाधिकारी से वार्ता कर दीपक ने कहा कि पांच दिन से क्रमिक अनशन जारी है और ऐसे में प्रशासन को भी गंभीरता से प्रकरण को लेते हुए शराब की दुकान को खोलने पर रोक लगा देनी चाहिए,दीपक ने अपने ज्ञापन में मांग की कि जब शराब के खिलाफ जन जागरण चलाया तो ग्रामीण महिलाओं, बुद्धिजीवी वर्ग ने बताया कि क्षेत्र में कुछ जगहों पर अवैध तस्करी भी जोरों पर है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपने ग्राम प्रहरियों, राजस्व अधिकारियों, पुलिस प्रशासन की मदद से शराब का अवैध कारोबार बंद कराने की मांग की । मुलाकात के बाद दीपक करगेती ने बताया की वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि सौनी -देवलीखेत की शराब दुकान को जनता का विरोध देखते हुए रोकने हेतु शासन को लिखा गया है अब निर्णय शासन के स्तर पर होना है।
इधर, युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आर्या और साथियों की अगुवाई में चल रहे क्रमिक अनशन को समर्थन देने लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
आज समर्थन में वयोवृद्ध समाजसेवी श्याम दत्त पपनें, सेवानिवृत्त शिक्षक विपिन चंद्र उपाध्याय ,रानीखेत टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह , चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, हेमंत आर्या , मनोज कुमार , अतुल जोशी आदि लोग पहुंचे।इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक विपिन उपाध्याय ने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ भी जिला प्रशासन के माध्यम से विशेष गस्त टीम क्षेत्र में तैनात की जाएं जिससे नशे का बढ़ता कारोबार पूर्णतः समाप्त हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ डॉ प्रतिभा नेगी की दो पुस्तकों का विमोचन