रानीखेत पीजी कॉलेज में क्रास कंट्री प्रतियोगिता काआयोजन,11महाविद्यालयों ने की शिरकत,चंपावत के सागर व पिथौरागढ़ की कविता रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज शुक्रवार को क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ अन्तरराष्ट्रीय धावक सुरेश चन्द्रपाण्डे ,महाविद्यालय के प्राचार्य ,अल्मोड़ा विश्व विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान , ऑफिशियल आर ० सी० खर्कवाल , एल० एस० पाटनी , आर० एस० धामी , राजू महन्त , महाविद्यालय क्रीडा़ प्रभारी डॉ० रुचि साह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत तहसील से गुम हुई नाबालिग लड़की बरामद , पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

प्रतियोगिता में 11 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया । छात्र वर्ग में विजेता एल० एस० एम० कैम्पस पिथौरागढ़ तथा उप विजेता एस० एस० जे० यू० कैम्पस अल्मोड़ा रहे ,व छात्रा वर्ग में विजेता एल०एस० एम० कैम्पस पिथौरागढ़ तथा उप विजेता एस० एस० जे०यू० कैम्पस अल्मोड़ा रहे । छात्र वर्ग में सागर सिंह धौनी चंपावत कैंपस व कविता रावल पिथौरागढ़ कैंपस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  रेप व हत्या की बढ़ती घटनाओं से देश हुआ शर्म सार, दुनिया में देश की छवि पर पड़ा असर -हरीश‌ रावत

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० पी० एन० तिवारी , डॉ० प्राची जोशी, डॉ दीपा पाण्डे डॉ० निर्मला जोशी डॉ० प्रसून जोशी, डॉ० महिराज माहरा, डॉ० वी० के० जोशी, डॉ० बी०बी० भट्ट, डॉ0 राहुल चंद्रा द्वारा महाविद्यालय सभागार में अतिथियों का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पेंशन योजना में व्यवहारिक परिवर्तन के‌ लिए पत्रकारों ने पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी वर्ग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । डॉ0 रुचि साह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।मंच-संचालन डॉ० पारूल भारद्वाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *