सांस्कृतिक समिति रानीखेत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित करेगी ‘क्यूट कान्हा प्रतियोगिता’

रानीखेत-सांस्कृतिक समिति रानीखेत विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए ‘क्यूट कान्हा प्रतियोगिता’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता 15 अगस्त की शाम श्री शिव मंदिर परिसर में होगी।
सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भावनगर गुजरात से आए प्रशिक्षकों और स्थानीय प्रशिक्षार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षार्थियों का उत्साह देखते हुए भविष्य में कथक शिक्षण-प्रशिक्षण अभ्यास क्रम की समिति द्वारा स्थायी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सांस्कृतिक समिति से ने जुड़े सदस्यों का स्वागत किया गया।
बैठक में सांस्कृतिक समिति द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि अगले माह 15अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्यूट कान्हा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता 0-5 वर्ष आयु के बच्चों के लिए चार वर्गों में होगी। जिसके लिए पंजीकरण अगस्त प्रथम माह से शुरू होंगे।
बैठक में राजेन्द्र प्रसाद पंत, गौरव भट्ट, गौरव तिवारी, अशोक पंत, विनीता खाती, गीता जोशी, दीपक पंत, परमवीर मेहरा, पंकज थापा आदि मौजूद रहे।

