मां नंदा-सुनंदा महोत्सव रानीखेत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, विवाह चुहलबाज़ी गीत और पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। बारिश के कारण सभी कार्यक्रम इंडोर कराए जा रहे हैं। पहली बार आयोजित महिलाओं की चुहलबाज़ी विवाह गीत प्रतियोगिता में महिला टीमों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोहा। वहीं पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता और विद्यालयों की सीनियर वर्ग की लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आकर्षण के केंद्र में रही।

नन्दा सुनंदा महोत्सव में जहां रात्रिकालीन कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के आरोही ग्रुप नैनीताल के कलाकारों ने देवी के पंडाल में सरस भजनों की प्रस्तुति से माहौल को देर रात तक भक्तिमय बनाए रखा, वहीं विवाह गीत प्रतियोगिता में महिला टीमों ने वर पक्ष-वधूपक्ष के बीच चिढ़ैल गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया।इस प्रतियोगिता में गीता जोशी एवं पार्टी प्रथम, रंगीलो कुमाऊं महिला ग्रुप एमईएस कालोनी द्वितीय और नीलकंठ महिला समिति आबकारी तृतीय स्थान पर रहे।
विवाह गीत प्रतियोगिता के निर्णायक विमल सती व ज्योति साह रहे। प्रतियोगिता में नौ महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीमों को सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने पुरस्कार प्रदान किए।

यह भी पढ़ें 👉  40वें‌ नेत्रदान पखवाड़े के तहत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में गोष्ठी आयोजित, लोगों से‌ नेत्रदान की अपील

सीनियर वर्ग की अंतरविद्यालयी समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुत दी। जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीखेत प्रथम,मिशन इंटर कॉलेज द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक नवोदय विद्यालय के डीसी जोशी और सेवानिवृत्त अध्यापिका डॉ रजनी भट्ट रहे। मुख्य अतिथि सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे ने‌ विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन दीपक पंत ने किया।इस अवसर पर गौरव भट्ट, परमवीर मेहरा, अभिषेक कांडपाल मौजूद रहे।
महोत्सव में उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने पहाड़ी व्यंजनों को प्रदर्शित किया और दर्शकों को परोसा। बड़ील,साईं, चिल्हण, झुंगरे का भात , पत्यूण, डुबके, चैंस ,कणिक भात, सिंगल,आलू गुटुक पहाड़ी नमक व चटनियां, बड़े -पुए ,सिसोंण साग, सहित तमाम पहाड़ी व्यंजन प्रतिभागियों द्वारा परोसे गए, प्रतियोगिता में ज्योति साह प्रथम, विनीता साह द्वितीय और सुमन साह तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक अगस्त लाल साह देवेंद्र लाल साह व विमल सती थे प्रतियोगिता के प्रायोजक पंकज साह व सौरभ अग्रवाल थे। सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि मंगलवार को भारी बारिश को देखते हुए पहले से तय महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है ,प्रतियोगिता की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  40वें‌ नेत्रदान पखवाड़े के तहत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में गोष्ठी आयोजित, लोगों से‌ नेत्रदान की अपील
Ad Ad