श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक समिति की ‘क्यूट कान्हा प्रतियोगिता’ 16अगस्त को, कल से यहां कराएं बच्चों का रजिस्ट्रेशन

रानीखेत -सांस्कृतिक समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीते वर्षों की भांति क्यूट कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन इस बार 16अगस्त को शिवमन्दिर सभागार में किया जाएगा। नन्हे -मुन्ने बच्चों की तीन वर्गों में होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर समिति ने रूपरेखा तय की।
रविवार को सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाली क्यूट कान्हा प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा हुई।तय हुआ कि प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों क्रमशः 0से 1वर्ष ,1से 3वर्ष और 3से 5वर्ष में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन 16अगस्त को अपराह्न दो बजे से शिवमन्दिर सभागार में होगा तदुपरांत पुरस्कार वितरण होगा। प्रतिभागी बच्चों के पंजीकरण 4अगस्त से 13अगस्त तक लव बेकर्स, पंत फ्रूट सेंटर , कैप्री ब्यूटी पार्लर और स्टूडेंट बुक डिपो में सशुल्क कराए जा सकते हैं। पंजीकरण प्रतियोगी बच्चे के आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र के साथ होगा।
बैठक में सांस्कृतिक समिति के राजेन्द्र पंत, गौरव भट्ट,गौरव तिवारी, अभिषेक कांडपाल, श्रीमती गीता जोशी, श्रीमती ज्योति साह , डॉ विनीता खाती, श्रीमती नीना वर्मा, दीपक पंत, अशोक पंत, पंकज थापा, संजय पंत,परमवीर मेहरा, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।



