रानीखेत में क्यूट कान्हा प्रतियोगिता आयोजित,हितिका, अनंत व सारांश रहे अव्वल, नन्हे कान्हाओं की नटखट अदाओं ने मोहा

रानीखेत – सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर क्यूट कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने कान्हा की रूपसज्जा में अपनी नटखट अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किए रखा।
यहां शिवमन्दिर सभागार में सांस्कृतिक समिति द्वारा विगत वर्षो की भांति इस बार भी ‘क्यूट कान्हा प्रतियोगिता’ आयोजित की गई।तीन आयु वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में अभिभावकों ने अपने पाल्यों को उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कराया। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए उपस्थित दर्शकों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के 0-1आयु वर्ष वर्ग में हितिका तिवारी प्रथम रहीं।1-3 आयु वर्ष वर्ग में अनंत चौरसिया प्रथम,अव्यान पांडे द्वितीय और रुद्रांश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।3-5 आयु वर्ष वर्ग में सारांश सिंह प्रथम,भागेश बिष्ट द्वितीय और दिव्यांशी साह तृतीय स्थान पर रहे। विजेता बच्चों को समिति अध्यक्ष विमल सती, गीता जोशी , आनंद अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान किए। समिति की ओर से प्रतियोगिता निर्णायक ज्योति साह और राजेन्द्र पंत को हस्तशिल्पी भुवन साह और अगस्त लाल साह ने स्मृति चिह्न भेंट किए। संचालन दीपक पंत ने किया।
इस अवसर सांस्कृतिक समिति के अशोक पंत, हरीश लाल साह, राजेन्द्र प्रसाद पंत,गौरव तिवारी,गौरव भट्ट, सोनू सिद्दीकी, पंकज थापा , अभिषेक कांडपाल, श्रीमती गीता जोशी, श्रीमती ज्योति साह, कुलदीप कुमार, परमवीर मेहरा, आदि मौजूद रहे।






