नंदा-सुनंदा महोत्सव अंतर्गत डी सी पांडेय स्मृति कैरम प्रतियोगिता में शनिवार को हुए रोमांचक मुकाबले

रानीखेत -नन्दा सुनंदा महोत्सव अन्तर्गत चल रही डी सी पांडेय स्मृति कैरम प्रतियोगिता मे शनिवार को एकल प्रतियोगिता के मुकाबले बालम,रिहान,ललित नेगी,रविन्द्र कुमार, विनय मसीह, भुवन जनी,राम सिंह, दीपक अग्रवाल,दीपक रावत ने जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया वहीं युगल मुकाबले में रामसिंह संग ललित बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद संग ललित रावत, मोहन सिंह बिष्ट संग रमेश अधिकारी ने अपने मैच जीत कर अगले चरण मे प्रवेश किया। आज के मैचों में निर्णायकों की भूमिका आयोजक कुलदीप कुमार, ललित बिष्ट व प्रशांत जाटव ने निभाई।
प्रतियोगिता संयोजक कुलदीप कुमार ने बताया कि सुनंदा महोत्सव डी.सी.पाण्डेय स्मृति कैरम प्रतियोगिता अन्तर्गत 10से 15 वर्षीय बच्चों की कैरम प्रतियोगिता कल दिनांक 31 अगस्त रविवार को शिव मंदिर हाल में संपन्न कराई जाएगी।



