गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता — वरदान या अभिशाप” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और बौद्धिक वातावरण में किया गया। प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने उदाहरणों, आंकड़ों और तार्किक अभिव्यक्ति के माध्यम से यह दर्शाया कि आधुनिक युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमारे जीवन को कितना प्रभावित कर रही है।
प्रतियोगिता में सुरुचि भट्ट ( नीलकंठ सदन) ने प्रथम, कार्तिक फर्तियाल (नन्दा देवी सदन) ने द्वितीय, तथा वर्तिका तिवारी ( त्रिशूल सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या तथा निर्णायक मण्डल ने बच्चों की वक्तृत्व कला, आत्मविश्वास और विषय की समझ का मूल्यांकन करते हुए विजेताओं की सराहना की।
प्रतियोगिता का संचालन अध्यापिका रूपाली गोयल ने किया।
निर्णायक के रूप में श्रीमती कल्पना नेगी, श्रीमती दीपा पाण्डे, श्रीमती संगीता उप्रेती और श्रीमती उषा उपाध्याय रहे।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने कहा कि —
“ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में तार्किक सोच, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की शक्ति को विकसित करती हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर विचार करना आज के युग की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।