पीजी कॉलेज रानीखेत स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में आज नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षारम्भ’ का आयोजन हुआ संपन्न
रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में आज नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षारम्भ’ का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली, प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा पद्धति, अध्ययन सामग्री, असाइनमेंट कार्य और ऑनलाइन शिक्षण संसाधनों से परिचित कराना था।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जे. एस. रावत रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में मुक्त विश्वविद्यालय प्रणाली की विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो नियमित शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, परंतु उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आकांक्षा रखते हैं। डॉ. रावत ने विद्यार्थियों से अध्ययन में नियमितता, समय प्रबंधन और आत्मानुशासन को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अध्ययन संसाधनों जैसे—स्व-अध्ययन सामग्री, रेडियो/टीवी व्याख्यान, तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के उपयोग के प्रति भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज प्रियदर्शी द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन केंद्र के विभिन्न विभागों, कर्मचारी संरचना और विश्वविद्यालय से संपर्क साधने के तरीकों की जानकारी दी।इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रुचि आर्या ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें असाइनमेंट की तैयारी, समय पर जमा करने की प्रक्रिया और परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने हेतु निरंतर नई पहलें कर रहा है।दीक्षारम्भ कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र के उमा शंकर नेगी, नीरज कुमार एवं मनोज सिंह समेत कई प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी शंकाएँ प्रस्तुत कीं, जिनका समाधान मुख्य वक्ता और विशेषज्ञों द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह छायाचित्र के साथ हुआ। कार्यक्रम के समापन के पश्चात मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें भी वितरित की गई।



पीजी कॉलेज रानीखेत स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में आज नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षारम्भ’ का आयोजन हुआ संपन्न
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न