राजकीय इंटर कॉलेज शेर के रसायन विज्ञान प्रवक्ता दीपक चंद्र बिष्ट सबसे कम उम्र में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुल 16 शिक्षकों का उत्तराखंड के सर्वोच्च शैक्षिक सम्मान शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है ,जिसमें माध्यमिक शिक्षा के केवल पांच शिक्षकों का चयन हुआ है तथा अन्य चयन प्रारंभिक शिक्षा में हुआ है। माध्यमिक शिक्षा में अल्मोड़ा जिले से राजकीय इंटर कॉलेज शेर के रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री दीपक चंद्र बिष्ट का चयन हुआ है।

श्री दीपक चंद्र बिष्ट इस पुरस्कार को पाने वाले सबसे कम उम्र के शिक्षक बने हैं। श्री दीपक चंद्र बिष्ट की प्रथम नियुक्ति सन 2013 में अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लॉक के महरगांव में हुई थी। सन 2016 में राजकीय इंटर कॉलेज शेर में कार्यभार ग्रहण किया तथा 2022 से प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्यभार भी श्री बिष्ट द्वारा संभाला जा रहा है। श्री दीपक बिष्ट द्वारा प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण करने के बाद दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज शेर में सामुदायिक सहयोग से विद्यालय के कायाकल्प एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।
उनके दिशा निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले तीन वर्षों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया गया है। श्री दीपक बिष्ट द्वारा कई राष्ट्रीय सेमिनार एवं गोष्ठियों में प्रतिभाग किया गया है। क्षेत्र के सामाजिक ,सांस्कृतिक मेले तथा रामलीला आदि में भी श्री बिष्ट की सक्रिय भूमिका रहती है तथा उनके द्वारा अभिनय भी किया जाता है। श्री दीपक बिष्ट द्वारा विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन हेतु शैक्षिक अभिलेख भी लिखे जाते हैं। श्री दीपक चंद्र बिष्ट का जन्म अल्मोड़ा जिले के उपराड़ी गांव में हुआ है तथा उन्होंने अपनी प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला उपराड़ी एवं राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में ग्रहण करी है, उच्च शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत से की है। शिक्षक के पिता श्री नवीन चंद्र बिष्ट उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत है तथा माता श्रीमती लक्ष्मी देवी गृहिणी है। श्री दीपक बिष्ट को इससे पूर्व भी शिक्षा विभाग जनपद अल्मोड़ा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, ईमानदारी, कार्य के प्रति समर्पण, ईष्टदेव एवं माता-पिता के आशीर्वाद तथा विद्यालय के अपने सहकर्मियों को दिया है। इस पुरस्कार के द्वारा श्री दीपक बिष्ट ने न केवल अपना बल्कि रानीखेत तहसील का भी नाम रोशन किया है।
उनकी इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री हरेंद्र शाह, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ शिवराज बिष्ट, बीआरसी श्री राम सिंह जनी, राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी तथा जनपद अल्मोड़ा कार्यकारिणी द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई है।