विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ मोहन चंद्र पंत की स्मृति में कैंसर जागरूकता संस्थान स्थापित करने की उठी मांग
रानीखेत – विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विश्व विख्यात कैंसर विशेषज्ञ स्व डॉ मोहन चंद्र पंत की स्मृति में कैंसर जागरूकता पर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कैंसर के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डालते हुए कैंसर के कारणों और दुष्प्रभावों पर व्यापक जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने पद्म श्री डॉ मोहन चंद्र पंत द्वारा उत्तराखंड, उप्र में कैंसर जागरूकता हेतु संचालित व्यापक जन-जागरूकता अभियान हेतु उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकारों से उनके अभियान को बड़े स्तर पर विधिवत संचालित करने की मांग की।वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार से उनकी स्मृति में एक कैंसर जागरूकता संस्थान स्थापित करने की मांग की।
बैठक में छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष संजय पंत, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित नेगी, हरीश हर्बोला,धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण नेगी,प्रेम सिंह नेगी अतुल अग्रवाल, सोनू सिद्दीकी, जगदीश अग्रवाल भुवन पपनै,वसीम खान आदि ने विचार व्यक्त किए।