प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोडा़ से की ताड़ीखेत के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेप कैमरे लगाने की मांग

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत बग्वाली-रौतेला, सिंगोली-डोबा, तड़ी ज्यूली- सिरखें आदि ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोडा़ को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में ट्रेप कैमरे लगाने का अनुरोध किया है।
यहां वन क्षेत्राधिकारी गनियाद्योली के माध्यम से प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोडा़ के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत सिंह रौतेला ने कहा कि 10 अगस्त 2023 क्षेत्र पंचायत ताड़ीखेत की बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत अल्मोड़ा के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होकर उनके द्वारा वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार आदि जंगली जानवरों की गणना व निगरानी हेतु ट्रेप कैमरों को लगवाने की मांग की थी। जिससे क्षेत्र में जंगली जानवरों की सक्रिय गतिविधियों का पता चल सके।
वर्तमान में बग्वाली-रौतेला, सिंगोली-डोबा, तड़ी ज्यूली- सिरखें आदि क्षेत्रों में गुलदार द्वारा कई पालतू जानवरों को मारा गया है और गांव घरों में दिन दहाड़े गुलदार देखे जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश स्कूली बच्चे रानीखेत पैदल आना-जाना करते हैं उनको भी खतरा बना हुआ है। कहा कि वन क्षेत्राधिकारी गनियाद्योली ने ट्रेप कैमरे उपलब्ध होने की बात कही है अतएव क्षेत्र में शीघ्र अतिशीघ्र इन कैमरों को प्रभावित क्षेत्रों में लगाया जाए।
