किसान न्याय यात्रा रोकने के खिलाफ किसानों का देहरादून में धरना प्रदर्शन आरम्भ, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -


देहरादून -पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन की किसान न्याय यात्रा को रोकने और किसानों पर हुए लाठी चार्ज से नाराज किसान एकता बिहार में स्थित धरना स्थल पर नारेबाजी के साथ धरना प्रारंभ कर दिया।
बीते दिन किसान न्याय यात्रा में दस किसान जहां मंत्री आवास पहुंच गए वही अन्य को पुलिस एकता बिहार ले गई।कृषक संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने कहा कि न्याय यात्रा पीड़ितों का हक दिलवाने के लिए थी,और अब धरने के लिए सरकार ने मजबूर कर दिया है।आज किसानों के बगीचों के पुनः सत्यापन की बात हो रही है तो सरकार ये बताए इन्होंने वर्ष 2020-21 से अब तक क्या किया है।
एप्पल मिशन में पीड़ित किसान देवेंद्र सिंह पंवार ने गणेश जोशी के मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
किसान देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार प्रदेश के बाहर जाकर खूब नंबर बना रही है कि हमने हॉर्टिकल्चर प्रदेश बना दिया लेकिन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आज किसान त्राहिमाम कर रहे हैं।
विजय पाल ने कहा कि संगठन भी किसानों के हित में प्रदेश भर में प्रशिक्षण कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम चलाने का कार्य कर रहा है लेकिन आज सरकार ने मजबूर कर दिया कि हमें न्याय यात्रा के बाद एकता बिहार में बैठना पड़ रहा है। धरने पर बैठने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीरबान सिंह रावत ,जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी बलबीर सिंह रावत,मोहन सिंह मिश्रा,देवेंद्र सिंह पंवार,उपाध्यक्ष अनूप पटवाल, बलवंत गुसाईं, पौढ़ी से सचिव आलम सिंह रावत,संदीप चौहान,मुकेश केंतुरा,जगमोहन कैडा,संजय शर्मा,देवेंद्र सिंह नेगी, शादानंद बौड़ाई,दिगम्बर शर्मा,विजय पाल, शुभम गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
Ad Ad Ad Ad