चिलियानौला में महाशिवरात्रि पर पारम्परिक शोभायात्रा, प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़े
रानीखेत -महाशिवरात्रि पर्व पर चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर, पुरानी आबकारी स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर, हैड़ाखान मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में भी दिनभर श्रद्धालुओं की चहल-पहल रही।
चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध देखे गए। ध्यातव्य है कि यहां महाशिवरात्रि मेले की शुरुआत 1904 के आस पास हुई थी। इस बार भी बधांण और आसपास के ग्रामीण परम्परा अनुसार हैड़ाखान मंदिर पर एकत्र होकर नगाड़े, निशान और सरंकार नर्तकों के साथ बाजार में शोभायात्रा प्रदर्शित करते हुए शिव मंदिर पहुंचे वहीं मंदिर परिसर में महिलाओं ने मां की स्तुति में पारम्परिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा यात्रा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरुण रावत, सभासद सुंदर सिंह कुवार्बी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।



रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित