रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन 153वें दिन जारी, केंद्र सरकार से सिविल आबादी को राज्य निकायों में शामिल करने के अपने नीतिगत फैसले को शीघ्रता से अमल में लाने का किया आग्रह
रानीखेत– छावनी परिषद् से नागरिक क्षेत्र को मुक्त कर रानीखेत-चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय किए जाने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज 153वें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने छावनी से मुक्ति दिलाने की मांग पर जोरदार नारेबाजी की साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया छावनी परिषदों को खत्म कर यहां की सिविल आबादी को राज्य निकायों में शामिल करने के अपने नीतिगत फैसले को शीघ्रता से अमल में लाए। धरने में नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी , होटलियर्स शामिल रहे।