भतरोंजखान में महिला होल्यारों की होली के साथ डीएनपी के बच्चों ने निकाला सांस्कृतिक जुलूस

भतरोंजखान- डीएनपी स्कूल के बच्चों की होली धूम दूसरे दिन भी जारी रही। स्कूल की ओर से सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया जो बाजार के तीनों मार्गो से होता हुआ अंत में डीएनपी स्कूल परिसर मे पहुंच कर समाप्त हुआ यहां पर महिलाओं ने होलियाँ गायन किया और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
डीएनपी स्कूल की होली का सांस्कृतिक जुलूस बाजार के तीनों मार्गो से होता हुआ बाजार के तिराहे पर पहुंचा यहां पर बच्चों ने होली के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों के आकर्षक कार्यक्रमों पर लोगों ने बच्चों को पुरस्कार भी दिये। सांस्कृतिक जुलूस में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता ,महिलाएं व व्यापारी शामिल हुए।विद्यालय के प्रबंधक ललित करगेती ने विद्यालय के होली कार्यक्रम मे सहयोग के लिये सभी व्यापारियों क्षेत्रीय जनता व पुलिस प्रशासन के द्वारा दिये गये सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।


