सल्ट क्षेत्र में पोस्टमार्टम की सुविधा हेतु चिकित्सकों ने विधायक जीना को सौंपा ज्ञापन
भिकियासैंण: आज सल्ट विधायक कार्यालय में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टरों द्वारा विधायक महेश जीना से मुलाकात कर सल्ट विधानसभा में पोस्टमार्टम की सुविधा प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उनके द्वारा अनुरोध किया गया है कि सल्ट, भिकियासैंण, भतरौजखान के आस-पास के क्षेत्रों में होने वाले मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु या तो राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लाया जाता है या फिर उक्त अस्पताल की टीम को निजी आग्रह या प्रशासन के आदेशानुसार इन दुरुस्त क्षेत्रों में आना पड़ता है। दोनों ही परिस्थिति में मृतक के परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मामले का विधायक जीना द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई और जल्द ही अपनी विधानसभा में पोस्टमार्टम सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें भरोसा दिलाया।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित