सल्ट क्षेत्र में पोस्टमार्टम की सुविधा हेतु चिकित्सकों ने विधायक जीना को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण: आज सल्ट विधायक कार्यालय में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टरों द्वारा विधायक महेश जीना से मुलाकात कर सल्ट विधानसभा में पोस्टमार्टम की सुविधा प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष युवा नेता बॉबी पंवार के खिलाफ केस दर्ज होने पर उक्रांद नेता तड़ियाल ने इसे साजिश बताया

 जिसमें उनके द्वारा अनुरोध किया गया है कि सल्ट, भिकियासैंण, भतरौजखान के आस-पास के क्षेत्रों में होने वाले मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु या तो राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लाया जाता है या फिर उक्त अस्पताल की टीम को निजी आग्रह या प्रशासन के आदेशानुसार इन दुरुस्त क्षेत्रों में आना पड़ता है। दोनों ही परिस्थिति में मृतक के परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मामले का विधायक जीना द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई और जल्द ही अपनी विधानसभा में पोस्टमार्टम सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास का उदघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा संपन्न