राजूहा स्कूल गाड़ी की शिक्षिका डॉ विनीता खाती ने जिला योग प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा- डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता में राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी की अध्यापिका डॉ० विनीता खाती तथा उनके विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता में जिलेभर से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। ताड़ीखेत विकासखण्ड के राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी की अध्यापिका डॉ० विनीता खाती तथा उनके विद्यार्थियों ट्रेडिशनल योगासन का प्रदर्शन किया। डॉ विनीता खाती ने 45-55आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि सभी विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।बता दें कि इस प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले विजेता आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।





