रानीखेत प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य संघ की कार्यकारिणी गठित, डॉ विपिन चन्द्रा अध्यक्ष व डॉ दीपक शर्मा सचिव चुने गए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, रानीखेत शाखा के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें डॉ विपिन चन्द्रा अध्यक्ष एवं डॉ दीपक शर्मा सचिव चुने गए।

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, रानीखेत शाखा की बैठक सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ एनसी तिवारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रानीखेत डॉ आर के वर्मा के मुख्य आतिथ्य में यहां एक होटल में हुई ।बैठक में द्वाराहाट, चौखुटिया भिकियासैण, सल्ट, स्याल्दे ,उपराड़ी ,पिलखोली, ताड़ीखेत , डींगा आदि स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में संघ की मजबूती और एकजुटता पर चर्चा हुई और नई कार्यकारिणी चुनी गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनसी तिवारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के वर्मा संरक्षक,डॉ विपिन चन्द्रा को अध्यक्ष और डॉ दीपक शर्मा को सचिव चुना गया।इसके अलावा डॉ लता पांगती महिला उपाध्यक्ष, डॉ कमल किशोर व डॉ रवि शंकर द्वाराहाट उपाध्यक्ष, डॉ महेश पाल सिंह, डॉ अंशुल सिरोही ताड़ीखेत तथा डॉ अदिति कटियार संयुक्त सचिव , डॉ नवीन बिष्ट व डॉ अमरजीत सिंह कोषाध्यक्ष तथा डॉ कमल किशोर मीडिया प्रभारी चुने गए।संघ के लिए डॉ संतोष पार्की, डॉ डी एस नेगी , डॉ दीप प्रकाश पार्की व डॉ अशोक टम्टा मुख्य सलाहकार नियुक्त किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक प्रकरण के विरोध में रानीखेत महाविद्यालय के छात्रों ने गांधी चौक में सरकार का पुतला फूंका

Ad Ad